ग्राम बहेरिया गदगद के रहने वाले केशव अहिरवार अपने साथी मजदूरों के साथ शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे एसपी ऑफिस पहुंचकर ठेकेदार और उसके सुपरवाइजर द्वारा जातिगत अपमान कर मारपीट करने और सेंटिंग का सामान वापस नहीं करने की शिकायत है। केशव अहिरवार ने ठेकेदार इनायत खान के यहाँ लोहे की सेटिंग लगाई थी मजदूरी के पैसे मांगे तो मारपीट की,सेंटिंग का सामान भी वापस नहीं किया।