जिले के छिंदगढ़ इलाके के सैकड़ों गांवों में लगातार भारी बारिश के चलते नदिया नाले उफान पर यह सभी गांव छिंदगढ़ मुख्यालय पर आश्रित है, किन्दरवाड़ा पुल, कोकराल पुल, समेत शबरी नदी एवं सहायक नदियों से लगे इलाकों में बाढ़ की स्थिति, बारिश नहीं रुकने के कारण लगातार नदियों का जल स्तर बढ़ रहा, चिड़पाल, पुसपाल, चितलनार, कोकावाडा, इलाके का सुकमा से पूरी तरह संपर्क टूटा।