सतना जिले के उंचेहरा थाना क्षेत्र में रामपथगमन मार्ग परमंगलवार सुबह 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।नवगवां के पास एक तेज रफ्तार स्वकॉर्पियो ने सामने से आरहे ऑँटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी किऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार मैहर निवासी पप्पू कुशवाहा की मौकेपर ही मौत हो गई। ऑटो में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूपसे घायल हो गए।