कोंच नगर में नालियों की जालियां और उनके प्लेटफॉर्म की खस्ता हालत से लोग परेशान हैं भगत सिंह नगर और गोखले नगर में पालिका द्वारा लगाई गई जालियां हिल रही हैं, प्लेटफॉर्म में गड्ढे हो गए हैं इस कारण कई लोग वाहन समेत गिर चुके हैं, वही शनिवार दोपहर 2 बजे स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कई साल पहले सीमेंट से जालियां सैट की गई थीं, अब वह सीमेंट आस-पास से टूट गया है।