ढोढर बुधवार दिनांक 27 अगस्त शाम के 5:00 बजे बतादे की हंगामा चौराहा से ग्राम रोला जावरा सीतामऊ रोड तक 10 किलोमीटर टू लेने का निर्माण किया गया,अभी वर्तमानमें हंगामा चौराहा से सत्यनारायण पाटीदार के मकान तक रोड जर्जर होकर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं अभी बारिश का सीजन है गड्ढों में पानी भरा वाहन चालक हादसे के शिकार हो रहे हैं।पिंगला नदी पुलिया पर गड्ढों का खतरा है।