इगलास गोरई कस्बा में हो रहे दिन-रात टूर्नामेंट में सतेंद्र राना की टीम विजेता रही। वही दूसरे स्थान पर बॉबी कसाना जेडी नोएडा की टीम रही। तीसरे स्थान पर चिंटू असरोई तीनों टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को कबड्डी टूर्नामेंट शुरू हुआ जिसमे 40 टीम शामिल हुई दिन-रात चले कबड्डी टूर्नामेंट में सतेंद्र राना की टीम विजेता बनी।