शनिवार को 2:00 बजे बीएसपी नेता बृजपाल छप्पर ने कहा कि बरसात के चलते ग्रामीणों ने सड़क को खोदकर यहां से पानी निकालने का काम किया था। प्रशासन से जब पाइप डलवाने की बात कही तो एसडीओ ने बजट न होने की बात कही। जिस सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर उन्होंने जिला उपयुक्त से इसमें पाइप डलवाने की मांग की है। क्योंकि यह सड़क कहीं गांव को जोड़ती है।