महेश्वर - कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश और नगर परिषद सीएमओ एवं नगर परिषद अध्यक्ष अलका गजराज यादव के आदेश पर सड़को पर नियम विरुद्ध कचरा फेक गांधी गंदगी फैलाने वाले व्यापारियों के खिलाफ चलानी कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को जय स्तंभ स्थित साईं पान दुकान द्वारा रात्रि में दुकान के सामने कचरा फेक गंदगी की जा रही थी।