सीकर के फतेहपुर रोड पर बुधवार को शटरिंग कार्य के दौरान मजदूर की मौत के बाद पूरे मामले की जांच करवाने में कार्रवाई की मांग को लेकर एसके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजनों में ग्रामीणों का धरना लगातार जारी है। गुरुवार सुबह 11:00 मिली जानकारी के अनुसार इरफान अली शटरिंग का कार्य कर रहा था इस दौरान उसकीसंदिग्द अवस्था में मौत हो गई थी।