झुंझुनू सादुलपुर सडक़ पर स्थित गांव लम्बोर छिंपियान के पास हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार 53 वर्षीय मनीराम पुत्र रामचन्द्र 53 साल निवासी बैरासर मंझला की मौत हो गई। घटना के बाद रामनिवास एएसआई मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। बलवीर सिंह पुत्र रामचन्द्र दतक पुत्र चन्दगीराम ने मामला दर्ज करवाया है।