सिवनी के कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम दराशी कला में गत दिवस साइकिल ले जाने की बात को लेकर हुई मारपीट में व्यक्ति कोमल प्रसाद बोपचे की मौत हो गई। शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार आरोपियों पंकज राहंगडाले, अजय राहंगडाले और उनके पिता सरूपचंद राहंगडाले ने डंडे व हाथ मुक्कों से हमला कर कोमल प्रसाद को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी।