पूर्व MLA रणधीर सिंह ने मंगलवार शाम 5 बजे चितरा कोलियरी में कैजुअल मजदूरों संग बैठक कर प्रबंधन को रोजी-रोटी से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। कोलियरी एजेंट को फोन करके कोयले का उत्पादन बढ़ाने व मजदूरों को रोजगार देने अन्यथा खदेड़ देने की खुली धमकी देते कहा कि प्रबंधन की मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी। मालूम हो कि मजदूरों को लोडिंग का काम नहीं मिल रहा है।