आष्टा क्षेत्र में सोयाबीन की कटाई के बीच हुई बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है देर रात हुई बारिश से आष्टा ब्लॉक के भंवरा बगैर सिद्धि गंज खाचरोद जावर डोडी मेना मेहतवाडा और कोठरी जैसे क्षेत्रो में कटी हुई सोयाबीन की फसल भीग गई जिससे उसके दागी होने की आशंका है 24 घंटे में 26 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।