जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की, जिले के एलारमड़गू इलाके में सर्चिंग के दौरान सीआरपीएफ 218 बटालियन ने नक्सलियों के लगाए गए 42 लोहे की छड़ और 71 लकड़ी के छड़ से बने स्पाइक होल बरामद किया, एवं पलागुड़म,कांचला इलाके में कोबरा 218 बटालियन ने डंप सामग्री को बरामद किया।