गुना में बजरंगगढ़ थाना के ओखरी खेड़ा गांव में एक परिवार के दो पक्षों में पुरानी रंजिश पर मारपीट हुई। 30 अगस्त को एक पक्ष से फरियादी अजय यादव ने कहा, 28 29 अगस्त की रात में परिवार के ही लोगों ने पुरानी रंजिश में फरसा लाठियां से मारपीट की। दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हुए। एक पक्ष के चार घायल जिला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने FIR कर जांच में लिया है।