गांव 14 एसजेएम में ग्रामीणों ने 4 युवकों को चीट्टे सहित पकड़ा है। ग्रामीणों ने आज बुधवार को शाम 5:30 बजे बताया कि जब युवकों से पूछताछ की तो युवको ने बताया कि वह उन्हीं के गांव से चिट्टा खरीद कर लाए हैं। ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना समेजा पुलिस थाने में दी तो एक युवक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया और चीट्टे को जब्त कर लिया।