मल्लीताल में आग की घटना को देखते हुए प्रशासन चौकन्ना हो गया है। प्रशासन के निर्देशाें पर मेले में लगी दुकानों के बाहर अग्निशमन यंत्र स्थापित कर दिए गए हैं। साथ ही मेला परिसर के समीप दमकल के फायर टेंडर भी तैनात कर दिए गए हैं। शनिवार दो बजे एसपी यातायात व अपराध डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि मेले में आग बुझाने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।