गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक शातिर तस्कर दिनेश बिंद गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। इस बात की पुष्टि सीओ भड़कूड़ा सुधाकर पाण्डेय ने गुरुवार की सुबह 5 बजे की है।