कोतवाली नगर क्षेत्र के,लखनऊ प्रयागराज हाईवे स्थित सारस चौराह पर,रविवार को एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर,हाईवे के गड्ढे में जल भराव की वजह से,जाकर पलट गया हैं।जिसमें आनन फानन लोगो की मदद,घायलों को बाहर निकाला गया है।लोगों के मुताबिक,चार सवारियां चोटिल हो गई।हाइवे के अधिकारियों पर लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।कहा लापरवाही से,यहां पर बार-बार हादसे हो रहे है।