1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर एक अहम बैठक मदरसा अहले सुन्नत इसलाहुल मुसलेमीन मनुआ में मोहम्मद शफी सचिव अंजुमन इत्तहादुल मुस्लिमीन फूलसराई की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मनुआ, फुलसराई, हेसला के विभिन्न कमेटियों के जिम्मेदारान ने शिरकत किया और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की पांच सितंबर दिन जुम्मा को जुलूस मोहम्मदी शान के साथ निकाला जाएगा।