चरखी दादरी स्थित बाबा स्वामी दयाल धाम में आज शनिवार को दोपहर 2 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें फौगाट खाप, सांगवान खाप सहित विभिन्न संगठनों ने जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान शहीद हुए युवा सुनील श्योराण व अन्य को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन धारण करके नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांगवान खाप 40 प्रधान व पूर्व विधायक सोमवीर सांगवान ने की।