आपको बता दें कि दरअसल पूरा मामला चांदपुर के थाना नूरपुर क्षेत्र का है जहां पर रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे जानकारी मिली कि ग्राम नंगली पथवारी पुर्व प्रधान के भाई खुर्शीद अहमद की 12 वर्षीय पोती अलीना खातून पुत्री शमशीद अहमद का बुखार के चलते मृत्यु हो गई वह मुरादाबाद कोसमोस अस्पताल मे दो दिन से भर्ती थी।परिजनो ने बुखार होने पर गांव के छोटे डाॅक्टर को दिखाया