शाहपुरा के तस्वारिया खुर्द चौराहे पर रविवार सुबह 4 बजे मार्बल का ट्रेलर पलटने से बड़ा हादसा हुआ। मांडल - सांगानेर मेगा हाईवे पर मार्बल ब्लॉक से भरा एक ट्रेलर पलट गया। हादसे के कारण करीब 8 घंटे तक यातायात बाधित रहा। ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि राजू लाल गाडरी ने बताया कि ट्रेलर शाहपुरा से भीलवाड़ा की तरफ जा रहा था।