बरौनी थाना अधिकारी ने बताया कि ग्राम चिरोंज निवासी पीड़िता शांति देवी पत्नी लादू लाल कीर ने रिपोर्ट में बताया कि चिरोंज निवासी बाली पुत्र जगदीश कीर शराब के नशे में धुत होकर पत्थर से सीमेंट के चद्दरों को तोड़ने लग गया उसको मना किया तो गाली-गलौज करने लग गया। पीड़िता के लाठी से जोरदार मार दी। जिससे दोनों हाथों में फैक्चर हो गया।