सोन नदी में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी। डेहरी नगर थाना क्षेत्र के एनिकट स्थित सोन नदी में रविवार को नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने नदी में तैरते हुए शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।