ग्रामीण विकास पंचायत राज व आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी रविवार शाम को पाली पहुंचे। भेरूघाट स्थित एक मंदिर में में उन्होंने दर्शन कर ज्योत की और चारभुजा नाथ से आशीर्वाद लिया। इस दौरान क्षेत्रवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका बहुमान किया। पाली शहर के भेरूघाट घांचियों का बड़ा बास स्थित तोलाराम के यहां मंत्री ओटाराम पहुंचे।