थाना दक्षिण टोला क्षेत्र में एक महिला से व्यवसाय में निवेश के नाम पर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मोहम्मद इलम नामक व्यक्ति ने भरोसा जीतकर पांच लाख अठहत्तर हजार एक सौ पचास रुपये व्यवसाय में लगाने के लिए लिए, लेकिन बाद में न तो धन लौटाया और न ही कोई हिसाब दिया।