बुधवार 27 अगस्त 2025 समय दोपहर 2:00 बजे रातू प्रखंड के होचर पतराटोली तारूप में ऐतिहासिक इंद करमा मेला को लेकर अध्यक्ष निर्मला भगत की अगुवाई में बैठक हुआ संपन्न। जिसमें मुख्य रूप से मेला को सुचारू रूप से चलाने एवं अन्य कार्यक्रमों का समय अनुसार आयोजन करने के विषय में प्रस्ताव पारित किया गया।