बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है। एहतियात के तौर पर पशुपालन विभाग ने मुर्गियों के 65 सैंपल जांच के लिए जालंधर लैब भेजे हैं। हालांकि अभी तक जिला में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं आया है। एहतियात के तौर पर सैंपल लिए गए हैं। इन नमूनों की रिपोर्ट एक से दो सप्ताह के भीतर आती है। पशुपालन विभाग की ओर हर साल नियमित प्रक्रिया के तहत नमूने भेजे जाते हैं।