वि खं कोटा के ग्रा छतौना के शासकीय उचित मूल्य दुकान में अज्ञात चोरों ने शासन की ओर से निशुल्क वितरण हेतु रखे गए 114 कट्टी में भरी लगभग 57 क्विंटल चावल तथा 16 बोरियों और एक आधा खुला बोरी में रखी करीबन 8 क्विंटल 23 किलोग्राम शक्कर को चोरी कर लिए। प्रार्थी के रिपोर्ट पर बेलगहना पुलिस मामला दर्ज कर तथा घटना स्थल का निरीक्षण कर संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है