ज़िला के निगुलसरी समीप सड़क के दोनों ओर करीबन 13 दिनों से वाहनों के जाम लगे है। क्योंकि 12 दिन सड़क मार्ग पर दलदल के कारण सड़क बार बार अवरुद्ध हो रहा था।ऐसे मे वीरवार सुबह करीबन 8 बजे के आसपास रामपुर से रिकांग पिओ की तरफ से वाहनों छोड़ा जा रहा है।हालांकि बुधवार को रिकांग पिओ से रामपुर की ओर से वाहनों को छोड़ा गया था।लेकिन रात के समय सड़क को ठीक किया जा रहा था।