मलयपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में एक अहम घटना सामने आई है। गुरुवार की रात को ग्रामीणों ने 6 शराब तस्करों को पकड़ा। ये सभी शराब लेकर लौट रहे थे।पकड़े गए तस्करों में गोपाल कुमार, चंदन कुमार रावत, गोपी कुमार चौधरी, दिलीप कुमार और सौरभ कुमार शामिल हैं। इनमें से अधिकतर टाउन थाना क्षेत्र के शिवनडीह के रहने वाले हैं।