चौका थाना क्षेत्र के चौका कांड्रा सड़क मार्ग स्थित तुलग्राम मोड़ के समीप सुधा दूध पिकअप वेन ने बाइक को टक्कर मार कर पालटी हो गया।जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।घटना शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे की है।सूचना पर आस-पास के लोग पहुंचे तथा इसकी सूचना चौका थाना में दिया।सूचना पर चौका पुलिस पहुंचे तथा दोनों बाइक सवार घायल को इलाज के अस्पताल भेजा।