रायपुर उपखंड का सबसे बड़ा लूणी बांध आखिर छलक गया। जिससे क्षेत्र सहित निचले इलाकों के किसानों और ग्रामीणों में भारी खुशी छा गई हैं। वही बांध की करीब एक फीट के आसपास चादर चल रही है। बांध के छलकने की जैसे की किसानों को और ग्रामीणों को पता चला तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वही बांध का पानी लूणी नदी में आगे बढ़ते हुए रायपुर ग्राम के समीप पहुंच चुका हैं।