चक्रधरपुर की मानकी मुंडा सभागार में बुधवार शाम पांच बजे आदिवासी समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान 27 अगस्त को चक्रधरपुर की पोड़ाहाट स्टेडियम में सम्पन्न हुए आदिवासी जागरूकता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम की समीक्षा की गई। जहां समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता, विभिन्न व्यवस्थाओं और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की।