खबर अयोध्या धाम की है, जहां पर मंगलवार की देर रात केदारनाथ यात्रा पर साइकिल से निकला जत्था पहुंचा, जत्थे की अगुवाई कर रहे अभिमन्यु सिंह ने बताया कि बीते 22 अगस्त की शाम 4 बजे पटना से बच्चों और महिलाओं सहित 12 लोगों जत्था साइकिल से निकला है, 5 वें दिन लगभग 600 किलोमीटर की यात्रा तय कर जत्था अयोध्या पहुंचा है, जबकि केदारनाथ तक की यात्रा लगभग 1340 किलोमीटर है।