घाघरा गुमला नेशनल हाईवे चपका पुल के पास बना विशाल गड्ढा जलजमाव जान के लिए खतरा बन चुका है।गड्ढे में छोटी गाड़ियों के लिए इस मार्ग को पार करना मुश्किल हो गया है।सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों और महिला स्कूटी सवारों को हो रही है।झानद के केंद्रीय संयोजक ने जिला प्रशासन से 24 घंटे के अंदर सड़क मरम्मत की मांग की है। अन्यथा सड़क जाम की चेतावनी दिया।