झालूचक गांव में जमीन विवाद में मुकेश दास और उसके ही चाचा नारायण दास के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई। घटना के बाद गुरुवार की दोपहर बाद 2:00 बजे दोनों ही पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध शिकायत लेकर शंभूगंज थाना पहुंचे। जहां थाना के पुलिस पदाधिकारी ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताई कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।