मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड भेरूंदा के द्वारा नगर के जनपद कार्यालय परिचार में माटी गणेश,सिद्ध गणेश कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें माटी के गणेश बनाकर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ जनों के द्वारा बताया गया कि हम लोगों को शास्त्रों के अनुसार ही आचरण करना चाहिए।शास्त्रों में कही भी नहीं लिखा है कि pop की मूर्ति बनाना है।