बकेवर थाना क्षेत्र के इन्द्रोसी गाँव में बुधवार रात करीब 9:30 बजे फास्ट फूड रेड़ी लगाने वाले कन्हैया बाबू और राजाबाबू पर हमला कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, गाँव में मोमोज और फिंगर खाने के बाद नामजद युवकों से रुपये माँगे जाने पर विवाद हो गया। राम कान्ती आरोप है कि युवकों ने लाठी-डंडों से दोनों भाइयों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।