मोहनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने रविवार को शाम 6:00 बजे इसकी जानकारी दी है। बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम बरहेता और खरडीह से समकालीन अभियान के तहत बेल टूटी मामले में सात वारंटी को गिरफ्तार किया गया है बालचंद मांझी, बालो मांझी, जगदेव मांझी, शिव दास, नारायण यादव, रामजीत यादव और मनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।