कामां में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कठिया बाबा की यात्रा गया कुंड पर पहुंची आज विशाल मेला आयोजित हुआ। कई हजार साधु संतों ने गया कुंड पर किया स्नान। पितृपक्ष हुआ प्रारंभ। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने मेले में पहुंचकर गया जी महाराज के दर्शन किए। मेले में खेल खिलौना सहित खाने पीने के समान की दुकान लगी। रविवार रात्रि 10 बजे मिला हुआ समाप्त।