नगर पंचायत सराय अकिल में रोडवेज बसों के संचालन को अचानक रोकने से स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों में आक्रोश फैल गया है। कुछ दिन पहले मंझनपुर डिपो और लीडर रोड डिपो, प्रयागराज ने सराय अकिल से प्रयागराज जाने वाली सात नई बसों की सौगात दी थी, जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। लेकिन महज एक माह बाद ही इन बसों को दूसरे रूटों पर स्थानांतरित कर दिया गया!