बाढ़ के कारण जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है और सरकारी व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं, वहीं गुरूवार के दिन में डेढ़ बजे पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। उन्होंने घुटने भर पानी में चलकर बीमार पशुओं का इलाज किया। जगदीशपुर गांव के निवासी रामेश्वर पांडेय की गाय और उसके बछड़े का पैर कट गया था, जिससे वे काफी परेशान थे।