पुलिसिया कार्रवाई में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने वाले शख्स पर नहीं होगा केश। उक्त बातें पलामू जिले के ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने कही। वे शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर वे चैनपुर के शाहपुर विवेकानंद चौक, सादिक चौक, छः मुहान चौक, सहित शहर की कई चौक चौराहों पर जांच अभियान चलाया