सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के घरथवालिया गांव में मंगलवार 3:45 एक युवक ने एक व्यक्ति को ईंट से मारकर सर फोड़ दिया.जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान बांसदेव मांझी के रूप में हुई है. घटना का संबंध में घायल ने बताया कि गांव का ही एक युवक एक व्यक्ति के खेत से मक्के का बाल चोरी किया था जिसे मैंने देख लिया .तभी खेत वाले से मैं बता दिया. जिस पर नाराज