दामाखेड़ा से मिड डे मील चौराहे तक अधुरे सड़क निर्माण से आमजन परेशान, डेढ़ वर्ष से बंद पड़ा निर्माण कार्य । कपासन के गांव दामाखेड़ा से मिड डे मील चौराहे तक डीएमएफटी मद से स्वीकृत सड़क का कार्य डेढ़ वर्ष पूर्व संवेदक ने शुरू कर दिया था परंतु सड़क पर रोडी़ व गिट्टी डालने के बाद कार्य अचानक बंद कर दिया गया। जिससे आज तक सड़क पर धूल मिट्टी के गुब्बार उड़ रहे हैं