थाना शाहगंज पुलिस को पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि वायु विहार में एक मकान में बिना लाइसेंस के अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ का भंडारण किया गया है, इस पर पुलिस की टीम ने मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार किया वहीं 170 ड्रम अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ ईथाईल एसीटेट लगभग 34000 ली., 20 ड्रम लेटेक्स लगभग 4000 ली., 24 खाली ड्रम व 1 मारुति लोडर बरामद की है।