जयराम आश्रम के आगे ये मूर्तिकार हर वर्ष आते हैं लेकिन इस बार इनकी मूर्तियां कम बिक रही हैं। इसका कारण इन्होंने बताया कि बारिश की वजह से ये लोग देर में आए हैं और इनको मूर्ति बनाने में भी दिक्कत है आ रही है । रंग सुख नहीं रहा है और पर्यटक श्रद्धालु स्थानीय लोग भी घर से बाहर कम निकल पा रहे हैं। बारिश की वजह से ।कल स्थापना दिवस है 6 को विसर्जन है।