बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत भभुवा गांव पिछले तीन चार दिन पहले तेज बारिश के कारण भभुवा गांव में बाढ़ सी आ गई थी, जिसमें दलित बस्तियों में पानी भर गया था, जिससे कच्चे मकान भी गिर रहे थे। सूचना मिलते ही आज शनिवार बांदा चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी शिव शंकर पटेल ने पहुंच कर निरीक्षण किया और ग्रामीणों से मिलकर हर संभव मदद दिलाई जाने का भरोसा दिया।